कुमाऊं हिमालय की कला, शिल्प और संस्कृति की सुगंध को यदि आपने भी हिमवान.काम के माध्यम से महसूस किया है तथा आप इस वेवसाइट से जुड़कर क्षेत्र की संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए योगदान करना चाहते हैं तो आप अपने अनुभव हमारे साथ बांटिये।। वेवसाइट के लिए आप इस क्षेत्र की संस्कृति और समाज पर लिखे गये नवीनतम लेख तथा फोटो हमें भेज सकते है।
हिमवान के लिए प्रदत्त हर समग्री पर उनके लेखक/ सामग्री प्रदाता तथा हिमवान डाट काम का ही सर्वाधिकार होगा तथा वह लेख मूल लेखक के नाम से ही प्रकाशित किया जाएगा।
अपने लेख या फ़ोटो हमें भेजने के लिए, कृपया “[email protected]” पर ई-मेल करें।
हिमवान के लिए कला, शिल्प और संस्कृति तथा समाज पर लिखे गये लेख अधिकतम 700 शब्दो के हों तथा वे तथ्यों पर आधारित एवं द्वेष रहित भावना से ही लिखे गये होने चाहिए। प्रकाशन के लिए प्रदान की गई सामग्री पर लेखक तथा प्रदाता का पूर्ण स्वामित्व होना चाहिए, इस आशय के एक पत्र की भी आवश्यकता होगी। हिमवान की सम्पादकीय टीम को किसी भी लेख अथवा फोटो को इस साइट के लिए स्वीकार करने अथवा ना करने का पूर्ण अधिकार है। लेख अथवा फोटो पूर्व प्रकाशित नहीं होना चाहिए। सम्पादित लेख तथा फोटो आपके अनुरोध करने पर प्रकाशन से पूर्व आपकी स्वीकृति के लिए भेजी जा सकती है। इन लेखों के लिए कोई पारिश्रमिक देय न होगा। यद्यपि हिमवान टीम का प्रयास है कि आपके लेख फोटो इत्यादि को कोई बिना इजाजत के न प्रयोग कर सकें परंतु हिमवान बिना आज्ञा प्रकाशित हाने वाले सामग्री अथवा फोटो की कोई जिम्मेदारी नहीं लेता। विवादित सामग्री का प्रकाशन हमारा उद्देश्य नहीं है। इस तरह की कोई सामग्री स्वीकार नही की जायेगी।